BHARATTV.NEWS, रानीगंज: रानीगंज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा बल्लभपुर स्थित कुष्ठ पाड़ा मे पूजा के उपलक्ष में वस्त्र वितरण किया गया। संस्था की तरफ से रेनू केजरीवाल ने कहा कि संस्था की हम सभी महिलाएं गृहणीया है. अपने घरों का दायित्व निभाने के पश्चात समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का प्रयास हमेशा करते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाएं, बच्चे सभी की मदद करने का प्रयास करते हैं उन्हें चिकित्सा सेवा प्रदान करना, पूजा त्यौहार के मौके पर दो पल उनके चेहरों पर खुशियों का मुस्कान लाना, उन्हें नए वस्त्र प्रदान करना जैसे सेवा के कार्य करते हुए संस्था के सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर योगदान देती हैं। सचिव सुमन झुनझुनवाला, अध्यक्ष आशा टोडानी, प्रीति डालमिया , पूनम सतनालिका, रश्मि सतनालिका, रेनू केजरीवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं। संस्था के महिलाओं ने बताया कि दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है . गरीब बस्ती इलाके के लोग नए वस्त्र पहनने में असमर्थ रहते हैं; इसलिए हम लोग पूजा के अवसर पर उन्हें नए वस्त्र प्रदान किए हैं ताकि उनके चेहरे पर भी खुशियां दिखे।





