BHARATTV.NEWS,JAMTARA: पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर नाला प्रखंड अंतर्गत देवलेश्वर धाम पर्यटन स्थल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष, झारखंड विधानसभा श्री रवींद्रनाथ महतो के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी पर्यटन स्थल हैं वो साफ सुथरा, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त और आकर्षक दिखे ताकि वहां जाने वाले सैलानी एक अलग अनुभूति पा सके। उन्होंने पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सामूहिक रूप से सबके सहयोग की बात कही ताकि इस मुहिम को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए साथ ही सम्बंधित पदाधिकारी को शौचालय निर्मित करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर माननीय अध्यक्ष के द्वारा साफ सफाई हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया साथ ही देवलेश्वर धाम परिसर में पौधारोपण भी किया गया। ज्ञातव्य हो कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के पर्यटन स्थलों पर 16 सितंबर से आगामी 30 सितंबर तक पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस मौके पर जिला पर्यटन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, कार्यालय लिपिक श्री बैजू झा, जनप्रतिनिधी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




