BHARATTV.NEWS: रानीगंज: रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह रानीगंज के युवा समाजसेवी अरुण भरतिया को वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड, वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था भारतवर्ष के द्वारा सोमवार को बंग गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें कोलकाता के हिंदुस्तान इंटरनेशनल होटल में प्रदान किया गया .इस अवसर पर भारत सेवा आश्रम संघ कोलकाता के दिलीप महाराज एवं यज्ञ सम्राट आचार्य डॉक्टर राजा शास्त्री के हाथों मेडल, प्रमाण पत्र,मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया . जबकि इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भतीजा चंद्र कुमार बोस, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईस्टर्न कोलकाता के प्रमुख कानन बहन, फिल्म निदेशक प्रवीण राय ,बांग्ला चलचित्र के अभिनेत्री डगर मनी टूडू ,डॉक्टर के रंजन ,डॉक्टर दीपानीता जाना,टॉलीवुड अभिनेता सह खड़गपुर के विघायक हिरण चटर्जी, पदम् श्री निरंजन गोस्वामी, वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड के संयोजक अनुपम नायक प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजक वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्डस के संस्थापक राजीव पाल ने किया. पुरस्कार पाकर अरुण भरतिया ने कहा कि मैं वर्ल्ड बूक ऑफ़ स्टार रिकॉर्डस संस्था के प्रति आभार प्रकट करता हूं जो जिनके द्वारा मुझे यह सम्मान प् प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि बीते 25 वर्षों से समाज सेवा के कार्य से लगातार जुड़ा हूं . इस सम्मान से मेरा समाज के प्रति और दायित्व बढ़ गया है .मैं अपने दायित्व का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकूं इसके लिए मुझे सभी का सहयोग की आवश्यकता है. ज्ञात हो की अरुण भरतिया रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित रानीगंज के लगभग सभी संस्थाओं से जुड़े हुए हैं एवं रानीगंज में किसी भी तरह के सामाजिक कार्य में वह हमेशा तत्पर रहते हैं.





