BHARATTV.NEWS,RANIGANJ: गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ने विद्यार्थी को सम्मानित किया रानीगंज / पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तत्वाधान मे दुर्गापुर सृजनि सभागार मे हिंदी दिवस में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी लेवल के बिभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.. माध्यमिक स्तर के निवंध प्रतियोगिता मे रानीगंज गुरुनानक विद्यालय के छात्र दिपेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. भाग लेने वाली संस्थाओं की संख्या 156 थी। रानीगंज गुरु नानक विद्यालय स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र दीपेश कुमार बरनवाल को पुस्तकालय का महत्व विषय पर 400 शब्दों में निबंध लिखा एवं तीसरे स्थान पर गौरव पाने का गौरव प्राप्त किया। इस विषय पर रानीगंज सुरक्षा की तरफ से सोमवार को छात्र दीपेश कुमार बरनवाल को सम्मानित किया गया इस अवसर पर रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह बग्गा ने छात्र को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अनुमोदित हिंदी गुरु नानक विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र ने 156 स्कूलों में से तृतीय स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम के साथ साथ हम सब को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर शिक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता एवं संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह ने छात्र को सम्मानित किया। छात्र ने बताया कि भविष्य में वह सॉफ्ट इंजीनियर बनना चाहता है एवं इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है।





