Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दुष्कर्म और हत्या के बाद निश्चिंत हो गया था आरोपित रंजीत, 27 दिनों तक अपने ही जिले में निश्चित होकर गुजारा समय!

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आखिरकार मिहिजाम की निर्भया कांड के आरोपित रंजीत हांसदा को पुलिस ने आज दबोच लिया। जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गियारी ने आज शनिवार को प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को गिरफ्तारी की पुष्टि की साथ ही आरोपित को पेश किया गया। बताया गया की मिहिजाम थाना क्षेत्र के चंद्रदीपा ग्राम पंचायत क्षेत्र के जीतपुर की एक 8 वर्षीय बालिका 13 अगस्त की शाम से अपने परिजनों को नहीं मिल रही थी काफी ढूंढने पर भी वह जब देर रात तक नहीं मिली तो गांव वाले उसी गांव के निवासी रंजीत हांसदा, पिता होपना हांसदा पर निगरानी रखने लगे क्योंकि गांव वालों को रंजीत हांसदा के चरित्र पर संदेह था और रंजीत हांसदा को गायब हुई लड़की से बात करते भी देखा गया था ।

दिनांक 13 या 14 अगस्त की रात करीब 2:00 बजे रंजीत हंसदा के घर के सामने निगरानी कर रहे गायब बालिका की मां एवं अन्य ग्रामीणों ने देखा कि रंजीत हांसदा अपने घर से निकल कर सड़क पर बिजली पोल पर जल रहे लाइट को स्विच ऑफ कर पुनः अपने घर चला गया और करीब 5 मिनट के बाद एक छोटे बच्चे के सब को घसीटते हुए घर से बाहर निकाल कर झाड़ी के तरफ ले जाने लगा। इस पर उन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो रंजीत हांसदा शव को छोड़कर रात के अंधेरे में भाग गया। इस संबंध में मृत बालिका के पिता के फर्द बयान के आधार पर मिहिजाम थाना कांड संख्या 82/ 22 दिनांक 14 अगस्त 2022 धारा 342/376 (2)(i)/ 302/201/भादवी एवं 6 पोक्सो एक्ट विरुद्ध रंजीत हांसदा अंकित किया गया। अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण से कांड को प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी की धाराओं में सत्य पाया गया। अभियुक्त रंजीत के बारे में गांव वालों को कोई विशेष जानकारी नहीं थी साथ ही यह अपने परिजनों से भी अलग अलग रहकर जीवन व्यतीत कर रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर 10 सितंबर के प्रातः 5:00 बजे रंजीत को बिंदापत्थर थाना अंतर्गत एक वाटर बॉटलिंग प्लांट से गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में अग्रसारित किया जा रहा है। न्यायालय में इस कांड का त्वरित विचारण करा कर अभियुक्त को शीघ्र ही सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा । छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा आनंद ज्योति मिंज,पुलिस निरीक्षक नगर प्रभार सुनील कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक मिहिजाम थाना प्रभारी प्रणय सत्यम, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जयदेव मुर्मू, सहायक अवर निरीक्षक अनूप कुजूर, हवलदार भागवत टुडू, गवरियल किस्कू, आरक्षी संतोष कुमार तकनीकी शाखा शामिल थे।

जामताड़ा से ओम शर्मा की रिपोर्ट