चित्तरंजन,09.09.2022: सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट सेंटर का आज 09 सितम्बर 2022 को दौरा और निरीक्षण किया। उन्होंने चल रही विकास परियोजनाओं, विक्रेता की मंजूरी, ड्रॉइंग के डिजिटाइजेशन, स्पेक्स(Specs.), एसटीआर(STRs) आदि की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने की सलाह दी। श्री कश्यप ने संबंधित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान श्री कश्यप के साथ वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।














