BHARATTV.NEWS,रानीगंज। जनरल एनएसथीसिया डॉ स्वाति कालोटिया एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर साइकत वाइन के द्वारा एक महिला रानीगंज निवासी संध्या रक्षित नामक मरीज का गोल ब्लैडर ऑपरेशन करके 1000 से ज्यादा पत्थर निकाले गए। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ बताया गया है। दोनों चिकित्सकों ने बताया कि मरीज विभिन्न जटिल बीमारीयो से ग्रस्त थी। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर एवं हृदय रोग की खतरनाक बीमारी थी। एवं गॉलब्लैडर का ऑपरेशन के लिए आनंदलोक अस्पताल में भर्ती हुई। करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत से ऑपरेशन सफल किया गया। इस तरह का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक करना इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं आम नागरिक दोनों चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किए हैं।





