
BHARATTV.NEWS: रानीगंज। देर शाम सड़क मार्ग से पैदल चल कर पानागढ़ गुरुनानक गुरुद्वारा पहुँचे 70 वर्षीय सिख बुजुर्ग सरदार रबीन्दर सिंह जी ! जहाँ वे रात्रि विश्राम के लिए रुके .पीठ पर एक भारी भरकम एयर बैग और उस पर लगा था निशान साहिब ! वुजूर्ग ने बताया कि उन्होंने 21 जनवरी 2022 को अकाल तख्त श्री हरमंदर साहिब जी (पंजाब) से पैदल यात्रा शुरू की थी और वो एक दिन में 25 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं ! वे लुधियाना जिला स्थिति पायल गाँव के रहने वाले है ! उंन्होने सिखों के पांचों तख्त की पैदल यात्रा की है ! और अब वो अकाल तख्त श्री पटना साहिब से होते हुए पानागढ़ पहुँचे है ! जहाँ वो रात्रि विश्राम कर ऐतिहासिक गुरुद्वारा चंद्रकोना (जिला मिदनापुर) के लिए रवाना होंगे ! उंन्होने बताया कि वे अब तक सात 7 पैदल यात्राये कर चुके हैं ! उन्होंने कॅरोना जैसी महामारी से लोगो को बचाने और राहत हेतु एक “कॅरोना यात्रा” भी की थी ! आज की यात्रा के पीछे उनका सिर्फ एक ही मकशद है कि 2015 साल में हुई सिखों के धर्म ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब जी के अंगों से की गई बेअदबी और बंदी सिखो की रिहाई के लिए अलग अलग प्रान्तों में जाकर गुरुद्वारों में अपने गुरु से अरदास करते है और समय की सरकार से इंसाफ की मांग करतें है ताकि दोषियों को सजा मिल सके !…
उन्होंने पानागढ़ प्रबंधक कमेटी और स्थानीय सिख समुदाय की काफी तारीफ की और धन्यवाद जाताया !





