Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बामफ्रंट जमाने से ही आसनसोल शिल्पांचल में बड़ी मात्रा में कोयला तस्करी का खेल प्रारंभ हुआ जो आगे भी जारी रहा

आसनसोल में मंत्री मलय घटक के दो आवासों पर सीबीआई का छापा

BHARATTV.NEWS, ASANSOL: केंद्रीय जांच एजेंसी धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले में शिकंजा कसने का दायरा बढ़ा रही है। राजधानी कोलकाता में छापामारी करने में सुर्खियों में रहने वाली सीबीआई अब आसनसोल में छापामारी अभियान शुरू कर दी है जिसके बाद आसनसोल में हड़कंप मच गया है। राज्य के कुल 6 आवासों पर सीबीआई ने बुधवार को छापा मारा। कोलकाता के 4 आवासों पर तथा आसनसोल के दो आवासों पर छापा मारा गया। यह सब कितना गोपनीय तरीके से छापा मारा गया कि तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई सीबीआई द्वारा छापामारी के बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने सीबीआई के खिलाफ नारा लगाया। बताया जाता है कि राज्य में आसनसोल एरिया खदान एवं कोयला उत्खनन के मामले में अव्वल है। बामफ्रंट जमाने से ही आसनसोल शिल्पांचल में बड़ी मात्रा में कोयला तस्करी का खेल प्रारंभ हुआ जो आगे भी जारी रहा। जयदेब मंडल का नाम खूब चर्चित रहा फिर अनूप माजी की तूती बोलती रही। इसी सिलसिले में पिछले कई वर्षों से कोयला तस्करी मामले में सीबीआई गहन जांच कर रही है। अब देखना यह है कि छापामारी के बाद मलय घटक के आवासों से सीबीआई को क्या हाथ लगती है या फिर सीबीआई वापस खाली हाथ लौटती है। आसनसोल के अलावा, सीबीआई ने कोलकाता में मलय घटक के आवास पर भी छापा मारा गया । ताला तोड़ने वाली मशीन, पैसे गिनने की मशीन लेकर सीबीआई जांच के लिए उनके आवास पर पहुंची। मंत्री मोलोय घोटक से पूछताछ जारी है। इसके अलावा, सीबीआई ने अलीपुर में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के घर पर भी छापा मारा है।