Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नियोजन में उम्र सीमा 35 वर्ष करने की मांग को लेकर अप्रेंटिस विस्थापितों का भूख हड़ताल जारी

BHARATTV.NEWS,BOKARO : बोकारो जिले के विस्थापित अप्रेंटिस संघ के बैनर तले बोकारो इस्पात प्रबंधक द्वारा निकाले गए नियोजन में अप्रेंटिस किए हुए विस्थापितों को उम्र सीमा में किसी तरह की प्राथमिकता न देने के खिलाफ सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल नगर के सेक्टर -4 स्थित गांधी चौक पर शुरू कर दिया है।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हम अप्रेंटिस किए हुए विस्थापितों को बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन देने में अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष करने की मांग को लेकर आंदोलन करते आ रहे हैं। इस पर डीसी, एसडीओ, एमपी के उपस्थिति में वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन बोकारो प्रबंधन ने इसे नजर अंदाज करते हुए 146 पदों पर बहाली निकाली है, जिसमे अधिकतम उम्र सीमा केवल 28 वर्ष रखी गई है जबकि बोकारो स्टील प्लांट से एआईटीटी पास लोगो की उम्र सीमा 35 वर्ष रखी गई है।
बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस करने की अधिसूचना वर्ष 2016 में निकाली गई थी जिसमे 2017-2018 में प्रथम बैच, 2018-19 में द्वितीय बैच, व 2019-20 में तीसरा बैच को अप्रेंटिस करवाना था जो देर से शुरू हुई जिससे तीनो बैचों के अप्रेंटिस विस्थापितों का उम्र 28 साल से पार कर चुका है। करोना काल में अप्रेंटिस की परीक्षा में भी देरी हुई, जिससे प्रथम बैच का 2 साल का अप्रेंटिस 4 साल में समाप्त हुआ। परिणामस्वरूप अधिकतर लोगों का उम्र सीमा पार कर चुका हैैं। प्रबंधक कुटनीति की चाल चल कर हमें बिना अवसर दिए नियोजन खत्म करना चाहती है। इसके खिलाफ हम आंदोलन करने को मजबूर हैं। वार्ता के नाम पर बोकारो प्रबंधन केवल विस्थापितों को ठगते आ रही है।