AURANGABAD: आज दिनांक- 27 अगस्त 2022 को अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 06 सदस्यीय समिति द्वारा बारुण प्रखंड के मौजा खैरा में ग्रामीणों की उपस्थिति में रेल विकास निगम लिमिटेड के अर्जनाधीन भूमि का निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रभारी जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनिशा भारती, जिला अवर निबंधक औरंगाबाद रवि रंजन, आरवीएनएल के अभियंता गण, अंचल अधिकारी बारुण मनोरमा कुमारी, अमीन एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।












