औरंगाबाद, BHARATTV.NEWS: औरंगाबाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जम्होर में एक सौ बेडेड फिल्ड अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है। उक्त संस्थान में सौ बेड वाले फील्ड अस्पताल का निर्माण बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। यह अस्पताल प्री फेब्रिकेट स्ट्रक्चर के द्वारा निर्मित किया जायेगा। इसके लिए प्लिंथ लेवल तक का कार्य हुआ है और मिट्टी भराई का कार्य जारी है। यह अस्पताल 6 करोड़ 34 लाख की लागत से बनाया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल को निरीक्षण के क्रम में संवेदक एवं अभियंता द्वारा बताया गया कि प्री फेब्रिकेटेड मेटेरियल का सारा सामान अगले 10 दिन में आ जायेगा। वर्तमान में वर्षा के कारण कार्य में विलंब हो रहा था। मिट्टी भराई एवं बेस निर्माण का कार्य अगले 1 महीने तक चलेगा। उसके पश्चात प्री फेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर को लगा दिया जाएगा। इस स्ट्रक्चर को पूर्ण होने में लगभग डेढ़ माह का समय और लगेगा। संपूर्ण कार्य नवंबर के अंत तक पूर्ण हो जायेगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया और कहा गया कि इसका लगातार पर्यवेक्षण किया जायेगा। कार्य की प्रगति में किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।











