
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: झारखण्ड जन जागृति मंच के बैनर तले आज बुधवार को गोराइ नाला मोड़ पर एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया ।इस धरना प्रदर्शन में गोरईनाला ,शहरडाल, चंद्रदीपा पंचायत के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए झारखंड जन जागृति मंच के संयोजक राकेश लाल ने कहा कि जामताड़ा जिले से निकलने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 419 बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले से जुड़ती है।

जामताड़ा से रूपनारायणपुर तक यह सड़क जानलेवा बन गई है और आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है। जगह जगह सैकड़ों की संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं तथा कहीं-कहीं यह सड़क तालाब नुमा बन गई है लेकिन जिला प्रशासन तथा इस सड़क से गुजरने वाले बड़े-बड़े नेताओं ने इसकी सुध नहीं ली है । उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो वादे नेता करते हैं वह वोट पाकर और चुनाव जीतने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं ।

कुछ अल्पज्ञानी नेता जिनके पास कोई स्वयं का कोई जनाधार नही है ऐसे नेता बाहरी और भीतरी का मुद्दा उठाकर लोगों को गुमराह करती है। अब समय आ गया है लोगों को आपस में बांटने वाले ऐसे नेताओं को बाहर भेजने का। बताया कि उजाला मोड़ पर बड़ी संख्या में नए-नए दुकानों की स्थापना हुई है । गोराईनाला आसपास के गांव के बाजार का मुख्य केंद्र बिंदु बना हुआ है लेकिन इन व्यापारियों और व्यवसायियों के लिए ना तो यहां कोई बैंक है और ना एटीएम जिसके कारण 5 किलोमीटर दूर लोग बैंकिंग सेवा के लिए मिहिजाम जाते हैं । उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही गोरिनाला मोड में एटीएम एवं बैंकिंग सेवा शुरू की जाए ताकि लोग परेशानियों से बच सके।

इस अवसर पर मंच के कार्यकर्ता, जीतन मंडल, किशन लाल मिर्धा, धरा मेहता,सैयद राजू, रुकसाना, संजीदा खातुन, समसा खातून, अयूब खान, विश्वनाथ शर्मा, सुनील हांसदा, देवाशीष मराण्डी, बिमल हांसदा, संदीप मरांडी, संजय मरांडी, अभिजीत सिंह खोखा, फरीद खान, यूनुस खान, के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।













