Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिले में हैं कुल 633 टीबी से ग्रसित मरीज यथा जामताड़ा में198,नाला 155, कुंडहित 156 एवं नारायणपुर में114 हैं।

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से) की अध्यक्षता में आज दिनांक 23.08.2022 को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में टी बी मरीजों को सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत अतिरिक्त सहायता हेतु स्टेकहोल्डर के चयन सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श हेतु बैठक आहूत किया गया।

बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से विगत बैठक में दिए निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।

बैठक में सिविल सर्जन एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में कुल 633 टी बी से ग्रसित मरीज हैं जो 4 स्वास्थ्य प्रखंडों में यथा जामताड़ा 198, नाला 155, कुंडहित 156 एवं नारायणपुर में 114 हैं। जिन्हें वर्तमान में इलाज के दौरान प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से 500 रुपए भेजा रहा है एवं साथ ही उन सभी का निःशुल्क इलाज, विभिन्न प्रकार के जांच, आवश्यक दवाई आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक टीबी का उन्मूलन हो जाए। वहीं स्टेकहोल्डर के चयन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी के साथ विमर्श किया जिसमें सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि जिसमें प्रावधान के अनुसार एक साल की अवधि और कम से कम एक हेल्थ ब्लॉक में ट्रीटमेंट, न्यूट्रीशन सपोर्ट, रोजगार आदि के सपोर्ट आदि की सुविधा उपलब्ध कराएगी। जिस पर उपायुक्त द्वारा संबंधित विस्तृत प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

वहीं बैठक में बताया गया कि पोस्टमार्टम हाउस में विद्युत नहीं रहने के कारण वर्तमान में रात्रि में पोस्टमार्टम करने में असुविधा होती है साथ ही सांप आदि जहरीले कीड़े मकोड़े निकलते रहने से भय का माहोल रहता है। इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्यपालक अभियंता से एस्टीमेट बनवाते हुए सीएसआर मद से पोस्टमार्टम हाउस के पूर्णतः विद्युतीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन से सदर अस्पताल हेतु आवश्यक मेडिकल उपकरण की आवश्यकता को लेकर आकलन करते हुए सीएसआर मद से उक्त सामग्रियों की आपूर्ति हेतु एसपी माइंस चितरा को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, श्री ओम कृष्ण ठाकुर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।