Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिला स्तरीय चयन समिति का आहूत बैठक संपन्न

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांगजन के 240 लाभुकों के ऋण स्वीकृति हेतु मिला अनुमोदन

BHARATTV.NEWS,JAMTARA:आज दिनांक 22.08.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांगजन के युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण सह अनुदान की योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना हेतु जिले के आवेदित योग्य लाभुकों के सावधि ऋण स्वीकृति हेतु विचार-विमर्श किया गया।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वरोजगार हेतु युवाओं को बैंक से ऋण लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी के मद्देनजर विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण सह अनुदान का लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का शुभारंभ राज्य सरकार के द्वारा किया गया है जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को ऋण सह अनुदान की सुविधा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को योग्य लाभुकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप इस योजना से जोड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

वहीं बैठक में जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांगजन कैटेगरी के आए कुल 240 लाभुकों के ऋण स्वीकृति हेतु डाटा की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा सर्वसम्मति से सभी 240 पात्र लाभुकों को ऋण स्वीकृति हेतु अनुमोदन किया गया।

इस मौके पर परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, लीड बैंक मैनेजर श्री आर के बैठा, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री विश्वजीत पॉल सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।