Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

कुल कमाई(अर्जन) 1515.73 करोड़ थी जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.19% अधिक है

पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

BHARATTV.NEWS,आसनसोल: पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने दिनांक 15.08.2022 (सोमवार) को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन शानदार तरीके से मनाया। आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक श्री परमानंद शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

अपने भाषण में मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, श्री परमानंद शर्मा ने कहा कि पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल भारतीय रेलवे में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह पूर्व रेलवे का सबसे अधिक माल ढुलाई वाला मंडल है । फिर भी, आसनसोल मंडल लोडिंग को और अधिक बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। जुलाई 22 तक मंडल की कुल कमाई(अर्जन) 1515.73 करोड़ थी जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.19% अधिक है। मई, 2022 में आसनसोल मंडल ने टिकट चेकिंग में सर्वाधिक 3.68 करोड़ रुपये की कमाई(अर्जन) की है। जुलाई 22 के अंत तक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालनता 84.1% हो गई है। समयपालन प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 उन्होंने आगे कहा कि यात्री सुविधा प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता(फोकस) है, यात्रियों की सुविधा के लिए मधुपुर और दुर्गापुर स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा प्रदान की गई। 25 स्वीकृत नए फुट ओवर ब्रिज में से 05 को चालू कर दिया गया है। मंडल के 11 स्टेशनों पर प्लेटफार्म को पटरी स्तर से उच्च स्तर तक उठाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रेलवे कार्य प्रणाली में पहला शब्द संरक्षा और सुरक्षा है और अंतिम शब्द भी संरक्षा और सुरक्षा ही है। कर्मचारियों और अधिकारियों की नियमित निगरानी और सतर्कता से ही पूर्ण रूप से संरक्षा और सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है। पिछले दो वर्षों में SPAD (सिग्नल पासिंग एट डेंजर), मेनलाइन डिरेलमेंट और लेवल क्रॉसिंग गेट दुर्घटना की कोई घटना नहीं हुई है।

इस अवसर पर मंडल सांस्कृतिक संघ एवं भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा एक लघु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने ट्रैफिक कॉलोनी में स्थित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, आसनसोल जिले की स्काउट्स डेन यूनिट में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

बाद में, श्री शर्मा ने दोमोहानी रेलवे कॉलोनी में 16 बीएन (महिला बटालियन) महिला रेलवे सुरक्षा स्पेशल बल, आसनसोल बैरक का दौरा किया और वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आरपीएसएफ लेडी बटालियन में श्री शर्मा ने सीसीटीवी निगरानी(सर्विलांस) सिस्टम का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में श्री एम.के.मीना, अपर मंडल रेल प्रबंधक-I, श्री बी.के.त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक-II और आसनसोल मंडल के सभी शाखा अधिकारी अन्य अधिकारी तथा पर्यवेक्षकगण और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे ।