Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अखिल भारतीय धोबी महासंघ, जामताड़ा जिला के धोबी समाज सभा का किया आयोजन

BHARATTV.NEWS,MIHIJAM : आज़ रविवार ७ अगस्त को स्थान चित्तरंजन, मिहिजाम, जिला- जामताड़ा में अखिल भारतीय धोबी महासंघ, जामताड़ा जिला के धोबी समाज ने एक मिटींग का आयोजन किया जिसमें धोबी समाज के लोगों को एकजुट होने के लिए एकता बनाए रखने की जरूरत है इस विषय पर चर्चा किया गया। चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि ११ सितम्बर दिन रविवार को झारखंड राज्य के सभी धोबी समाज के लोगों के लिए एकता बनाए रखने के लिए एक दिवसीय राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धनबाद से झारखंड राज्य के धोबी समाज के महासचिव श्री ललन आन्दकर तथा धनबाद जिला के सचिव श्री संतोष कुमार रजक मिटींग में शामिल हुए साथ ही अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राम नरेश रजक भी उपस्थित थे। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से पुरा प्रयास करने का भरोसा दिया है। इस मिटींग में लक्ष्मी रजक, अध्यक्ष जिला जाामताड़ा,संगठन सचिव प्रकाश रजक, कानून सलाहकार विजय रजक, आदि उपस्थित थे। REPORT: OM SHARMA