Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बासुदेव झा बने अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जामताड़ा जिला महासचिव

बासुदेव झा संगठन महासचिव जामताड़ा

BHARATTV.NEWS, JAMTARA:अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे द्वारा संगठन के जामताड़ा जिला महासचिव वासुदेव जी को बनाए जाने से क्षेत्र के ब्राह्मण समाज में खुशी है ।सुनिल पांडे ने कहा कि वासुदेव झा जैसे एक अनुभवी शास्त्र ज्ञान रखने वाले उपयुक्त व्यक्ति है । पांडे ने कहा कि जिसे संगठन ने यह दायित्व सौंपा है आशा है संगठन बढ़ाने के लिए यह दायित्व पूरा करेंगे.


संगठन के जामताड़ा जिला अध्यक्ष प्रसनजीत पांडे, जीयाराम ठाकुर, गौर किशोर झा, दामोदर झा, राजेश माहता, विकास झा ,प्रियजीत पांडे, विष्णुकांता माहता,उत्तम झा,चंचल दुबे, अभिजीत दुबे, ऋषि कांत तिवारी ,गौतम ठाकुर, करालीचरण सरखेल ,भुजंग भूषण तिवारी ,बद्रीनाथ पांडे, जगन्नाथ पांडे ,आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए वासुदेव झा को बहुत बहुत बधाई दी है।धनेश्वर सिंह