Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

त्योहार में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए

विंदापाथर जामताड़ा : आज दिनांक 5 अगस्त को विंदापाथर थाना में मुहर्रम त्योहार को मनाने हेतू शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी महेश मुंडा ने की। इस बैठक में थाना क्षेत्र के क्ई गण्य मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उपस्थित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी दिनांक 9 अगस्त को मुहर्रम त्योहार है। त्योहार में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। ऐसा माहौल तैयार नहीं हो जिससे आपसी तनाव और अशांति वातावरण बने।सब मिलकर त्योहार में खुशी मनाये। यही संदेश देने के लिए क्षेत्र की गण्य मान्य व्यक्तियों को बैठक में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सब मिलकर क्षेत्र में मुहर्रम त्योहार को मनाने हेतू शांति बनाए रखेंगे।