Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा में बालू का अवैध खेल थमने का नाम कब लेगी?

जामताड़ा: जामताड़ा जिला के जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अवैध खनन कर ले जाते हुए दो ट्रेक्टरों को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जिसमें एक सदर थाना क्षेत्र जामताड़ा के सदर बाजार में पकड़ा गया तथा दुसरा ट्रेक्टर करमाटांड थाना क्षेत्र के अलकचूआं मोड़ पर पकड़ा गया है। उक्त दोनों ट्रेक्टरों पर अवैध बालू खनन कर ले जाते हुए पकड़ा गया है जिसे उपरोक्त थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

वहीं आज ही गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड थाना क्षेत्र के गबड़ा गांव में अवैध बालू खनन कर जमा किए गए 1500 सी एफ टी लगभग बालू को जब्त कर एफ आई आर दर्ज कराई गई है।यह बातें जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया ‌।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही करमाटांड अंचलाधिकारी और करमाटांड थाना प्रभारी पुलिस बलों के साथ गबड़ा गांव में छापामारी की गई जहां अवैध रूप से बालू खनन कर जमा किया हुआ पाया गया। उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई एफ आई आर दर्ज किया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि अभी एन जी टी एक्ट लागू है। जिसके चलते जिले में किसी तरह का अवैध बालू खनन नहीं करने दिया जाएगा। इस तरह के अवैध बालू खनन कारोबारी करने वालोंं पर सख्त कार्रवाई होगी ‌। लगातार इस तरह के कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
ज्ञात रहे जब से जिला में दिलीप कुमार आये हैं तब से इनका यही प्रयास रहा है कि एन जी टी एक्ट का उलंघन कोई नहीं करे।जो लोग इसका उलंघन करेंगें वो पकड़े जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई होगी। खनन पदाधिकारी जून महीने से ही लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए लगभग सैकड़ों ट्रेक्टरों एवं क्ई हाईवा को जब्त कर पुलिस के हवाले किये हैं जिस पर कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले को कोर्ट तक पहुंचा चुके हैं।क्ई जगहों पर अवैध बालू खनन कर जमा किए गए को जब्त कर संलग्न अवैध कारोबारियों पर एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
इस तरह की कार्रवाई से जिले में अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। Report: D.SINGH