Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

इस बार झारखंड, बिहार एवं बंगाल राज्यों के भक्त व श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी

BHARATTV.NEWS,फतेहपुर/संवाददाता: सावन के पावन माह के तृतीय सोमवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बानरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव स्थित अति प्राचीन वलहरी पंडा के दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा अर्चना भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। पिछले दो साल तक कोरोना काल में प्रभावित होने के फलस्वरूप इस बार झारखंड, बिहार एवं बंगाल राज्यों के भक्त व श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के मुख्य पूजारी बिष्णुकान्त पंडा ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि-विधान के साथ दूध, पवित्र जल से अभिषेक किया। निर्धारित कर्मकांड के अनुसार जनेऊ, पान, सुपारी ,नवेद्य व खीर प्रसाद चढ़ा कर दुबे बाबा की पूजा किया गया। इस वार्षिक पूजा में श्रद्धालुओं एवं भक्तों के द्वारा लाये गये दूध,अरवा चावल, चीनी से खिर बनाया गया। इस अवसर पर दूर-दराज से पहुंचे ब्राह्मणों को खीर प्रसाद से भोजन करवाया गया। मालूम हो की दूबे बाबा रूदावतार के रूप में पूजे जाते है। पूजा के दौरान क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो उठा। भक्तगण विषैले जीवों से रक्षा के लिए दुबे बाबा की आराधना करते हैं। माना जाता है कि बाबा का सिर्फ नीर पिला देने से ही विष का प्रभाव खत्म हो जाता है। यहां हर सोमवार बाबा दुबे की पूजा-अर्चना के लिए भक्त पहुंचते है। यहां पर मांगी हुई मनोकामना बहुत जल्द पूरी होती है। यही कारण है कि यहां पहूंचने वाले भक्त दूर से ही श्रद्धा से नतमस्तक हो जाते हैं। दुबे बाबा की पूजन अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बलहरी बाबा, राजा बाबु, प्रमोद झा, निताई माहाता, कालीप्रसाद अधिकारी,दिवाकर झा, मानिक झा, ललन कुमार माहाता, किशोर झा,कान्हाई माहाता,दिलीप झा,मृत्युंजय महाता, बेजेन झा, सुजर झा, उदय झा, उज्ज्वल माहाता, बाबुमनी झा सहित स्थानीय ग्रामीण एवं श्रद्धालु काफी संख्या में उपस्थित थे।