Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

ददू स्टार ने दो गोल से उद्घाटन मैच जीता

BHARATTV.NEWS; CHITRA: देवघर जिला के चितरा कोयलांचल के आसनबनी पंचायत अंतर्गत मोढ़ाबारी मैदान में मंगलवार को पूर्व मुखिया स्व0 सीताराम किस्कू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में ददू स्टार ने उद्घाटन मैच जीत लिया। उद्घाटन और पुरस्कार वितरण मजदूर नेता चांदो मंडल ने की।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता चांदो ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। सभी खेल भावना से खेलें। इससे आपस में प्रतिस्पर्धा करने की सीख मिलती है। यह किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है। जानकारी हो कि इस टूर्नामेंट में हेटबहियार ददू स्टार, कोरियाडीह, शाइनिंग स्टार, टुडू एकादश, अवनीश एकादश, पहरुडीह, बाराटांड़ आदि आठ टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच हेठबहियार व ददू स्टार के बीच खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त मुकाबला हुआ। खेल बराबरी पर समाप्त होने की स्थिति में ट्राई ब्रेकर की सहायता से दो गोल दागकर ददू स्टार के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

पूर्व मुखिया को दी गई श्रद्धांजलि: इसके पूर्व, इस पंचायत की मुखिया रसोदी किस्कू, हेमलाल किस्कू, अशोक मंडल, कालेश्वर मुर्मू, अशोक रवानी, गौरी शंकर राय, भामस जिला सचिव अमित आनंद, झामुमो देवघर जिला के संयुक्त सचिव रामकिशोर मंडल, मुखिया मदन कोल, समेत दर्जनों लोगों ने पूर्व मुखिया स्व0 सीताराम किस्कू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुखिया की शादगी हमेशा लोगों के जेहन में छायी रहेगी।