BHARATTV.NEWS,आसनसोल:अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने (31.07.2022) सिउड़ी से (वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) हरी झंडी दिखाकर सिउड़ी – सियालदह मेमू एक्सप्रेस (13180/13179) की औद्घाटनिक यात्रा का शुभारंभ किया इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री अश्विनी वैष्णव माननीय रेल मंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जब सिउड़ी एवं इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों की दीर्घ प्रतीक्षित आकांक्षा पूरी हुई है। यह नई ट्रेन सिउड़ी को सीधे राज्य की राजधानी कोलकाता से जोड़ेगी। इस नई ट्रेन के शुभारंभ से क्षेत्र के व्यवसायिक अवसरों व संभावनाओं तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही, इस क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को आगे ले जाएगा।
श्री शुभेंदु अधिकारी, नेता प्रतिपक्ष, पश्चिम बंगाल विधानसभा एवं माननीय विधायक, पश्चिम बंगाल विधानसभा ने माननीय रेल मंत्री को सिउड़ी क्षेत्र के लोगों के दीर्घ प्रतीक्षित स्वप्न को पूरा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस नई ट्रेन की शुरुआत से बीरभूम जिले के विकास के लिए एक नया क्षितिज प्रशस्त होगा। उन्होंने उल्लेख किया कि बीरभूम जिला माननीय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के नेतृत्व में प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर रहेगा।
13180 सिउड़ी – सियालदह मेमू एक्सप्रेस सिउड़ी से 05:20 बजे खुलेगी और 09:57 बजे सियालदह पहुंचेगी तथा 13179 सियालदह – सिउड़ी मेमू एक्सप्रेस सियालदह से 17:25 बजे खुलेगी और 22:15 बजे सिउड़ी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दुबराजपुर, पाण्डबेश्वर, अंडाल, दुर्गापुर, पानागढ़, बर्द्धमान, बंडल और नैहट्टी स्टेशनों पर रुकेगी।














