Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अवैध बालू खनन करने वालों को खैर नहीं

BHARATTV.NEWS, जामताड़ा: आज प्रातः सात बजे के आसपास जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पुलिस बल के साथ सतसाल बांसनोली नदी घाट पर छापा मारकर दो ट्रेक्टरों को अवैध बालू खनन कर ले जाते हुए पकड़ा। पकड़े गए ट्रेक्टरों को जामताड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।
वहीं करमाटांड थाना क्षेत्र के नवाइकुल नदी घाट से अवैध बालू खनन कर ले जाते हुए एक ट्रेक्टर को जब्त किया जिसे करमाटांड थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया।
ज्ञात रहे विगत दिनों में जिला समाहरणालय में हुई बैठक में जिला उपायुक्त ने एन जी टी एक्ट को कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया था।साथ ही उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा था कि जिले के जिस भी क्षेत्र में अवैध खनन किया जाता रहा है तो उस क्षेत्र के अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और जिला खनन पदाधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे। इसके लिए टास्कफोर्स गठन किया गया है। उसी दिशानिर्देश के आलोक में जिला के विभिन्न क्षेत्रों में, जहां अवैध खनन की संभावना अथवा गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी लगातार किया जा रहा है।
मालूम हो कि विगत दिनों जामताड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजनिया मौजा में छापामारी कर 4000 सी एफ टी बालू अवैध खनन कर जमा किये हुए को जब्त किया गया था।उसी अभियान के तहत आज तीन ट्रेक्टरों को अवैध बालू खनन कर ले जाते हुए जब्त किया गया है।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सतसाल बांसनोली अजय नदी घाट पर अवैध बालू खनन की सूचना मिल रही थी। आज प्रातः गुप्त सूचना मिली कि बांसनोली गांव के अजय नदी बालू घाट पर क्ई ट्रेक्टर अवैध बालू खनन कर ले जा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचने से पहले क्ई ट्रेक्टर भाग निकले में सफल रहे। लेकिन दो ट्रेक्टर पकड़ में आ गया। जिसे जब्त कर जामताड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया। खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि एक ट्रेक्टर नवाईकुल घाट से अवैध बालू खनन कर ले जाते हुए पकड़ा गया जो करमाटांड थाना क्षेत्र में आता है ,उसे जब्त कर करमाटांड थाना को सुपुर्द किया गया है।इस प्रकार के छापेमारी में जिला खनन पदाधिकारी के साथ करमाटांड के अंचलाधिकारी भी पुलिस बल के साथ छापेमारी में शामिल रहे।खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि एन जी टी एक्ट का उलंघन जिला में नहीं करने दिया जाएगा। अवैध बालू खनन से लेकर अवैध पत्थर, अवैध कोयला परिवहन करने वालों कारोबारियों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार की छापामारी और कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों और परिवहन करने वालों में दहशत फैला हुआ है . REPORT: D.SINGH