BHARATTV.NEWS; CHITRA: कोयला औद्योगिक प्रतिष्ठान एसपी माइंस के सभागार में बुधवार को कोयला खान भविष्य निधि संगठन देवघर कार्यालय की तरफ से पेंशन अदालत का आयोजन किया गया । इसमें पेंशन और कोयला खान भविष्य निधि से संबंधित 11 मामले की सुनवाई के लिए पंजीकरण किया गया।
पेंशन अदालत में अनुभाग प्रभारी अरुण कुमार सिंह, सहायक वीएन कुमार व के दास हिस्सा लिया। हालांकि भविष्य निधि के विवादित मामले व पेंशन संबंधी दावे के निष्पादन के लिए एक सप्ताह पूर्व अधिसूचना जारी की गई थी। इसमें क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पीनाकी चट्टराज ने कहा था कि भविष्य निधि कार्यालय का चक्कर लगाने से बचने के लिए यहीं अदालत लगाई जाएगी। पेंशन या भविष्य निधि के संबंध में कोई परेशानी है तो पंजीकरण करा लें। लेकिन किसी ने कोई दिलचस्पी नहीं ली। आज की अदालत में पेंशन, भविष्य निधि, नॉमिनी से संबंधित 11 मामले का पंजीकरण किया गया। ताकि उन सबों का निष्पादन जल्द किया जा सके। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पिनाकी चट्टराज ने कहा कि अधिकांश भविष्य निधि की राशि वापसी से संबंधित मामले अदालत में पंजीकृत किए गए। सबों का निष्पादन कर बैंकों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। उसके बाद भुगतान हो जाएगा। मौके पर सहायक महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह, वरीय कार्मिक प्रबंधक संदेश एस वडडे, श्रम संगठन के प्रतिनिधियों में पशुपति कोल, अजय राय, कृष्णा सिंह, होपना मरांडी, पूरन दत्ता, सूर्य नारायण मंडल व अन्य मौजूद थे।






