आसनसोल मंडल का रेल सुरक्षा बल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है
BHARATTV.NEWS,आसनसोल, 26 जुलाई, 2022: भारत की आजादी के 75वें साल को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में गरिमापूर्ण भाव से मनाया जा रहा है, जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम की की संघर्ष-यात्रा को भी ससम्मान याद किया जा रहा है। ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ एक भाग के रूप में, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल ने श्री सी.एम.मिश्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुकत्/आसनसोल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान, जल सेवा, पौधारोपण, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, एकता के लिए दौड़, मोटर साइकिल रैली आदि जैसे प्रेरक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन किया।
आसनसोल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, पानागढ़ ने एक व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया और पानागढ़ स्टेशन के बगल में स्थित रे.सु.ब. बैरक, रेलवे कॉलोनी एरिया तथा पोस्ट कंपाउंड एरिया में 1000 नन्हे पौधे लगाए गए।














