Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अवैध खनन, खनिज परिवहन एवं व्यापार पर जिला प्रशासन गंभीर, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई!

उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में नदी घाटों में चलाया गया छापेमारी अभियान

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर आज दिनांक 26.07.2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न नदी घाटों पर अहले सुबह जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में अंचल अधिकारी, जामताड़ा मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी के द्वारा किया गया।

इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध बालू को जब्त किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर आगामी 15 अक्टूबर तक खनन पर रोक लगाई गई है। ऐसे में उपायुक्त जामताड़ा के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध खनन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, खनिज परिवहन एवं व्यापार कर रहे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

विदित हो कि सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी फ़ैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक कि गई थी। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा बताया गया था कि एनजीटी एक्ट द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू खनन पर पूर्णतः रोक है इसे संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें साथ ही कहा था कि किसी तरह के अवैध खनन ना हो संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त द्वारा कहा गया की अवैध खनन ना हो इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाएं एवं अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करें।
उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी से अब तक किए अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई थी साथ ही उपायुक्त द्वारा कहा गया था की जिला में अवैध खनन के मामले आती है तो इसके जिम्मेदार जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी होंगे।
आसनसोल दुमका मुख्य मार्ग में बालू लदा वाहनों को पकड़ा गया था। इस परिपेक्ष में उपायुक्त द्वारा कृत करवाई एवं अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई थी। उपायुक्त द्वारा कहा गया था की चलान सहित अन्य दस्तावेज बंगाल सरकार से जांच कर पूर्ण रूप से संतुष्ट हो लें तदोपरांत अग्रेतर करवाई करें।