Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

वर्षो पहले कॉलरा (हैजा) से तबाही मच गई थी जिसके बाद लोग माँ काली के शरणागत हुए, बीमारी का नाश हुआ और प्राण बचे

BHARATTV.NEWS,DHANBAD: निरसा के कुमारधुबी क्षेत्र के बगान धौड़ा में शनिवार को मां रक्षा काली की पूजा धुमाधाम से मनाई गई। प्रांगण में ८६वा काली पूजा महोत्सव में इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

लोगों ने बताया की यहाँ मां काली की पूजा प्रत्येक वर्ष विधि विधान के साथ मनाई जाती है। पूजा की खासियत यह है कि सूर्य अस्त होने के बाद ही मां काली की प्रतिमा बनाई जाती है और रात्रि में पूजा धूमधाम से की जाती है और सूर्योदय से पहले ही मूर्ति का विसर्जन भी कर दिया जाता है। मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी रक्षा काली मन्दिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया। श्री चटर्जी ने माँ से क्षेत्र और समाज स्वास्थ्य और सुरक्षित बनाये रखने की प्रार्थना की । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अमरेश चक्रवर्ती ने बाताया कि वर्षो पहले कॉलरा (हैजा) नामक एक संक्रामक बीमारी से कुमारधुबी बगान धौड़ा क्षेत्र में तबाही मच गई थी। जिसके बाद मां काली की पूजा अर्चना के बाद ही मां काली ने बीमारी को नाश कर लोगों की रक्षा की थी। उसके बाद से मां की आराधना यहाँ एक परंपरा बन गयी।

उसी का निर्वहन करते आ रहे हैं और इस वर्ष भी काफी धूमधाम से पूजा मनाया जा रहा है। कहा कि मां काली सारी मनोकामना को यहाँ पूरा करती हैं यही कारण है कि काफी दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा यहाँ करने आते हैं, जिसकी संख्या हजारों में होती है।

बाइट: अमरेश चक्रवती, कमिटी अध्यक्ष