JAMTARA: आज प्रखण्ड सभागार फतेहपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कि और से एक दिवसीय विधिक सेवा एवं सशक्तिकरण कैम्प का आयोजन माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री कुसेस्वर सिंकू सर के अध्यक्षता में किया गया।आज के कैम्प में सीजीएम द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को महिला कानून , पारिवारिक कानून, आदि का जानकारी दिया गया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा वताया गया कि आगामी 13 अगस्त को जामतारा में राष्ट्रीय लोक अदालत कैम्प का आयोजन होगा जिसमें आपलोग उपस्थित होकर अपना मामला निष्पादित कर सकते है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा वताया गया कि राज्य स्तर पर रांची डोरंडा में न्याय सदन बना हुआ है वहाँ भी जा सकते है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी द्वारा प्रखण्ड से संचालित विकास योजना का जानकारी दिया गया।
अंचलाधिकारी श्री पंकज कुमार द्वारा आपदा के लाभ से संवंधित जानकारी दिया गया साथ ही अंचल से समन्धित योजना के वारे में वताया गया। आज के कैम्प में सामाजिक सुरक्षा विभाग से विकलांग लाभुकों ट्राई साइकिल वितरण किया गया, पेंशन योजना से, विधवा में 40, विकलांग में 25, मुख्यमंत्री वृद्धवस्था पेंशन 71 कुल 136 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। मनरेगा के तहत जॉव कार्ड वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधिक सेवा के पैनल अधिवक्ता श्री भुवन चंद्र मंडल, हरिपद रुई दास, राकेश महतो, राजेश कुमार, पीएलभी अमित कुमार मंडल, मुकेश कुमार मंडल आदि उपस्थित थे। REPORT: D.SINGH














