Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पारा शिक्षक के भरोसे चल रहा विद्यालय

BHARATTV.NEWS,फतेहपुर: उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दिघरीया शैक्षणिक अंचल गैड़ीया में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 39 है। यहां विद्यालय में कुल दो शिक्षक शिक्षिका कार्यरत हैं। दोनों पारा शिक्षक हैं।
विद्यालय प्रति दिन ससमय पर खुलता है। विद्यालय परिसर काफी साफ सफाई दिखाई देता है।

जब संवाददाता उक्त विद्यालय पहुंचे तो वहां एक ही कक्षा में सभी बच्चे पठन-पाठन करते हुए देखा गया।जब विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलमोहन पाल से पूछा गया कि विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या क्या है? शिक्षक नीलमोहन पाल ने बताया कि यहां 39 बच्चे नामांकित हैं। उनसे जब पूछा गया कि किस वर्ग में सबसे अधिक बच्चे हैं। तो वे जबाव नहीं दे पाये।
इस अवसर पर विद्यालय को अनुश्रवण करने आये के आर पी श्याम कुमार भी उपस्थित थे। के आर पी श्याम कुमार से पूछा गया कि क्या विद्यालय ठीक ठाक और सही रूप में चल रहा है। तो उसने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय के पठन-पाठन एवं अन्य कार्य सही सही चल रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे नजर में यहां कोई शिकायत नजर नहीं आ रहा है। REPORT: DHANESHWAR SINGH