BHARATTV.NEWS,JAMTARA: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के निर्देश पर आज दिनांक 22.07.2022 को जामताड़ा जिला अंतर्गत आउटडोर स्टेडियम में दो दिनों तक चलने वाले जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2022-23 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर, विशेष अतिथि जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी एवं अन्य पदाधिकारियों ने बारी बारी से प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं फुटबॉल को किक मारकर प्रतियोगिता का विधिवत शुरुआत किया।
इस दौरान सभी अतिथियों का स्वागत जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर हुए प्रतियोगिता में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चयनित होकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए हैं। आप लोग पूरी ईमानदारी से प्रतियोगिता में भाग लें। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा तथा राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपना बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दीं।

वहीं इस मौके पर जिला क्रीड़ा पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि राज्य की टीम अंडर-14,17 बालक वर्ग और अंडर-17 बालिका वर्ग के लिए चयन के लिए प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का मैच का आयोजन किया गया है। यहां से चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि 61वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2022 का आयोजन 1 सितंबर से 17 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होना है।आज प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 बालिका वर्ग में जामताड़ा, करमाटांड़ एवं नारायणपुर टीम के साथ मुकाबला हुआ वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में नाला, जामताड़ा, करमाटांड़ एवं नारायणपुर की टीम के साथ तथा अंडर 14 बालक वर्ग में फतेहपुर, जामताड़ा एवं करमाटांड़ के साथ मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपरोक्त के अलावा श्री डी डी भंडारी, कंप्यूटर ऑपरेटर श्री मधु कुमार, श्री विजय कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।














