Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बेखौफ अपराधियों ने बलराम सिंह के घर पर किया हमला!

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम / रूपनारायणपुर : सोमवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने सलानपुर थाना क्षेत्र के मालबहाल इलाके में बलराम सिंह के घर पर जा कर तबा तोड़ गोलियां चला फरार हो गए। इस मामले की शिकायत सलानपुर थाने में मृतक बलराम सिंह के भाई गोविंद सिंह ने की है। गोविंद ने अपने आवेदन में संदेह ज़ाहिर करते हुए कहा है की उसके भाई बलराम सिंह की हत्या चिरेका जीएसडी गेट पर 17 जुलाई 2020 को गोली मारकर कर दी थी। जिसमे चित्तरंजन थाने में कांड संख्या 22/ 20 दर्ज किया गया है। बलराम सिंह चिरेका कारखाने के स्क्रैप खरीददार थे।

पुलिस ने बलराम हत्या में उपयोग की गई पिस्टल व बाईक सहित 5 आरोपियों को भी धर दबोचा था। सभी जेल। में है और केस की ट्रायल चल रही है बलराम के भाई गोविंद सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा है केस चार्ज शीट होने के बाद से ही उन्हें व उसके परिवार को बार बार केस वापस लेने शहर छोड़कर चले जाने की कई बार धमकी मिल चुकी है। कुछ ही दिनों में अपराधियों को सजा भी अदालत द्वारा सुनाई जा सकती है जिसे देखते हुए जेल में बन्द अपराधियों के परिजन या मित्रों के ये कारनामे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।