Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह कार्यक्रम का आयोजन

DHANBAD:BHARATTV.NEWS: निरसा के एगारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के मुखिया अनामिका देवी के द्वारा बानी मंदिर क्लब में आज रविवार मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर मनोरंजन सिन्हा रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का स्वाद किया गया।

कार्यक्रम में इंटर और मैट्रिक में 80 प्रतिशत से ऊपर अंग प्राप्त छात्रों को प्रोत्साहन किया गया। मौके पर छात्रों के परिजन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों को शाल ओढ़ाकर मुखिया अनामिका देवी ने सम्मानित किया। जानकारी देते हुए बानी मंदिर क्लब के सदस्य अभिजीत घोष ने बताया कि इस वर्ष इंटर और मैट्रिक में 80% से ऊपर अंक प्राप्त क्षेत्र के लगभग 50 छात्रों को प्रोत्साहन किया गया है। जिसका लक्ष्य है कि क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार बड़े ।