Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दो मोटरसाइकिल की आपस में जोरदार भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर रूप से घायल

BHARATTV.NEWS: विंदापाथर जामताड़ा: विंदापाथर थाना क्षेत्र के पालाजोरी बस्ती में स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क पर दो मोटरसाइकिल आपस में जोरदार तरीके से टकरा गये। हालांकि दोनों मोटरसाइकिल चालक की जान बच गई है।मगर गंभीर रूप से दोनों मोटरसाइकिल चालक घायल हो कर सड़क किनारे पड़े हुए थे।
विंदापाथर थाना पुलिस को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर शीघ्र पहुंचने वाली है।यह दुर्घटना शाम छः बजे के आसपास हुई है।


घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार जामताड़ा की ओर से दुमका की ओर बहुत तेज गति से जा रहा था तथा दूसरा मोटरसाइकिल सवार दुमका की ओर से जामताड़ा की ओर अपना घर धसनिया जा रहा था। जामताड़ा की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल पर टी एम सी का झंडा बांधे हुए था।मगर मोटरसाइकिल पूरानी लग रहा था। ग्रामीणों और प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि टी एम सी झंडा वाले मोटरसाइकिल चालक का ही दोष है। उसने विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल चालक धसनिया गांव निवासी को बहुत तेज गति से टक्कर मारकर गिर पड़ा है।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर घायलों को अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है। REPORT: धनेश्वर सिंह