BHARATTV.NEWS: नाला जामताड़ा: आज नाला प्रखण्ड अन्तर्गत गैड़िया पंचायत में आधार पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया । जिला परिषद सदस्य वंदना देवी ने फीता काटकर विधिवत पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया अंजली टूडू, पंचायत समिति सदस्य अदालत राय , समाजसेवी अजय मंडल , संजय मंडल ,बबलू महतो, जितेंद्र मंडल ,रोहन मंडल, निमाई महतो ,पंचायत के सभी वार्ड सदस्य गण संजीत चौधरी,पार्थ मल्लिक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।














