Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

इनको पैसे से मतलब नहीं है इन्हें मतलब है कि कैसे बच्चे आगे बढ़े और उनका विकास हो

BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: मिहिजाम में स्थित भोएस फाउंडेशन द्वारा संचालित (मराछो देवी कम्प्यूटर शिक्षा योजना) अर्धवार्षिक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में आसनसोल साऊथ की विधायक अग्निमित्रा पॉल एवं संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा,अजय शर्मा, मनीष दुबे ,मुकेश यादव के कर कमलो द्वारअग्निमित्रा पॉल को संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया और सम्मानित किया. अग्निमित्रा पॉल ने संस्था के उत्कृष्ठ कार्य के लिये संस्था को प्रशंसा पत्र और मेंमेंटों देकर सम्मानित किया साथ ही उर्तीण छात्रो को मेडल दे कर प्रोत्साहित किया. विधायक अग्निमित्रा पॉल ने अपने शब्दों में व्यक्त किया कि इस संस्था को आगे आना चाहिए।

संस्था की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा शर्मा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके बच्चे होनहार है वे समाज सेवा का कार्य करते हुए हर वर्ग के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने का काम कर रहे हैं और ये कम बड़ी बात नहीं है। इनको पैसे से मतलब नहीं है इन्हें मतलब है कि कैसे बच्चे आगे बढ़े और उनका विकास हो। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी रोजगार के लिए इस संस्था भोएस फाउंडेशन से मिले प्रमाण पत्र की सरकारी मान्यता होगी। इस अवसर पर फ़ाउंडेशन के मनीष दुबे ने बताया की आज के समय में कम्प्युटर शिक्षा बहुत जरूरी है इस मौके पर ,अजय शर्मा, अभय कुमार, अभिजीत कुमार, अमित कुमार, शिप्रा मंडल , शिवानी कुमारी ,शुभम शर्मा,प्रदुम पांडेय , गौरव कुमार ,सूरज कुमार आदि कई गणमान्य लोग के साथ सैकड़ों छात्र भी मौजूद थे। REPORT : OM SHARMA