Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

ओम शर्मा : जामताड़ा सोमवार ११ जुलाई को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामताड़ा में एक घंटे तक रुके। मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शिलानायस किया। सबसे पहले दोपहर २: १५ में रांची से जामताड़ा प्रखंड के दुलाडी में हैलीपेड में हेलीकाप्टर से उतरने की बात थी लेकिन वे लगभग डेढ़ घंटे विलम्ब से जामताड़ा गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे। जहाँ सिद्धू कानू की प्रतिमा पर सबसे पहले माल्यार्पण किया। इसके बाद पारम्परिक नृत्य से आदिवासी महिला एवं पुरुषों ने स्वागत किया। इसके बाद मंच पर माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।