BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज दिनांक 05 जुलाई 2022 को प्रखंड परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी, जिला परिषद सदस्या रीना मंडल, बंदना ख़ाँ, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहारी मंडल, प्रमुख रामकिशोर मुर्मू उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी , जिला परिषद सदस्यता वंदना खाँ, रीना मंडल सहित अन्य संबंधित के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने कहा कि जेएसएलपीएस का कार्य बहुत ही अच्छा है। जेएसएलपीएस से महिला को एक साहस दिया जो घर से निकलकर हर कार्य में जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि आप लोग आजीविका से जुड़कर आमदनी के कार्य कर रहे हैं अगर आमदनी नहीं बढ़ाते हैं तो आपका संगठन, ग्रुप में आमदनी नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि बैंक से संबंधित किसी भी कार्य में दिक्कत होती है तो वहां पर आपको मेरी तरफ से सहायता दिलाया जाएगा।
जनप्रतिनिधियो द्वारा कहां गया की महिला देश की आधी आबादी है सरकार देश के विकास के लिए यह योजना चला रहे हैं। जिससे महिलाओ कम ब्याज में ऋण लेकर आजीविका से जुड़कर आत्म निर्भर बन रहे हैं।उन्होंने कहा कि आप लोग आजीविका अपवर्जन कर आत्म निर्भर बने और अच्छे से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाए और अपने आर्थिक विकास के साथ-साथ देश का भी विकास करें।
बीपीएम विशेश्वर माझी ने कहां की सभी संकुल संगठनों और ग्राम संगठनों में एक जुलाई से 15 जुलाई तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य है गैर कृषि क्षेत्र में ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सखी मंडल के दीदियों के द्वारा संकुल संगठन एवं ग्राम संगठन के माध्यम से सभी गांव में ग्रामीण उद्यमिता के विभिन्न आयामों के प्रति जागरूकता लाते हुए उधमिता प्रबंधन कौशल विकसित करना है।कार्यक्रम के दौरान सखी मंडल के 5 उद्यमी दीदियों को 50- 50 हजार रुपया का चेक वितरण किया गया।
मौके पर बीपीओ शशि राज लाल एडमिन सौरभ भारत डीईओ नदिया नंद मंडल के अलावे जेएसएलपीएस के सभी कैडरों एवं सखी मंडल के उद्यमी दीदियां उपस्थित थे।














