Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

सड़क के ज़ख़्म भरने का प्रयास

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम : जामताड़ा आसनसोल मुख्य मार्ग हाइवे संख्या 419 मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र में कई जगह बुरी तरह से जर्जर होने के कारण दुर्घटना को आमंत्रित दे रही है। इंदिरा चौक के पास जलजमाव की स्थति बन जाने की आशंका थी जिसे आज कैलाश पंडित की पहल पर गढ़ों को पत्थर की डस्ट से भरा गया। बताया जाता है की कुछ दिन पहले इंदिरा चौक पर बने गड्ढे के कारण टोटो पलट जाने से महिलाएं व बच्चे घायल हो गए थे। कई बार नगर परिषद कार्यालय व विधायक को गढ़े भरने के लिए कहा गया था। सभी ने हाइवे की बात कहकर टालमटोल कर दिया। सोमवार को श्री पंडित की पहल पर एक ट्रक डस्ट गड्ढे में डाला गया। सावन का समय आने वाला है देवघर मुख्य मार्ग होने के कारण कांवरियां इसी पथ से होकर गुजरेंगे। बड़ी दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है इससे अपने क्षेत्र का भी नाम खराब होता है। सावन आते आते ईट से गढ़ों को पूरी तरह सुरक्षित बना दिया जाएगा ताकि देवघर आने जाने वालों को कोई परेशानी न हो। लोगों ने आजसू की इस पहल की प्रशंसा की।