BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 04.07.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की बैठक आहूत की गई।
बैठक में सीडी रेश्यो (ऋण/जमा अनुपात), वार्षिक ऋण योजना, वित्तीय वर्ष 2021-22 की उपलब्धियों की समीक्षा, सूक्ष्म एवं लघु तथा मध्यम उद्योग की समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह एनआरएलएम, पीएम स्वनिधि योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा भेजे ऋण आवेदन एवं स्वीकृति की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रत्येक प्रखंड के एक गांव को गोद लेने, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, एफपीओ के प्रगति सहित अन्यान्य बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने कहा कि बैंकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है, सभी सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन में बैंक अपना महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं। आपलोगों की शिथिलता के कारण जिले के कई योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है। जिम्मेवारी को समझें एवं निष्ठापूर्वक कार्य करें एवं लंबित कार्यों को शेड्यूल के रूप यथाशीघ्र निष्पादित करें।
उन्होंने विभिन्न बैंकों के सीडी रेशियो की समीक्षा के दौरान लक्ष्य से भी सीडी रेश्यो के नीचे रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें, ताकि गरीब तबके के लोगों को लाभ हो सके। उन्होंने सीडी रेशियो के गैप को सही करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने एसीपी उपलब्धि में भी बैंकों के उदासीन रवैए को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित बैंकों को कड़ी फटकार लगाई एवं गैप को ठीक करने का निर्देश दिया।
मार्च 2022 तक के किसान क्रेडिट कार्ड के उपलब्धि के समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि पहली तिमाही में इस वित्तीय वर्ष में कुल 5598 लाभुकों को केसीसी कार्ड निर्गत किया गया है जिसमे में 284 का रूपे कार्ड निर्गत हुआ। उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि शेष बचे सभी केसीसी धारकों को रूपे कार्ड निर्गत करें। बताया कि रूपे कार्ड धारक को 2 लाख रुपए का बीमा रहता है।
वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में भौतिक लक्ष्य 137 के विरुद्ध 86 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमे से केवल 04 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। उपायुक्त द्वारा बैंकों के उदासीन रवैए को लेकर फटकार लगाई एवं कारण पूछा को आखिर किस कारण से आवेदन को पेंडिंग रखा हुआ है। उन्होंने सभी आवेदन पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक में विभिन्न बैंकों के द्वारा एसएचजी के पेंडिंग अकाउंट को लेकर जानकारी ली एवं विभिन्न बैंकों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने एवं लंबित सभी 297 खातों को अविलंब निष्पादन हेतु निर्देश दिया।
वहीं पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में नगर पंचायत जामताड़ा अंतर्गत कुल प्राप्त 167 आवेदनों में से 119 आवेदन को स्वीकृत करते हुए राशि डिस्बर्स्ड कर दी गई वहीं 16 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया।
वहीं नगर परिषद मिहिजाम अंतर्गत कुल प्राप्त 342 आवेदन में से 199 को स्वीकृत एवं डिस्बर्सड किया गया था 93 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है।
गांव को गोद लेने वाले अभियान को लेकर प्रत्येक बैंकों को एक एक गांव गोद लेने की समीक्षा किया एवं अभियान के माध्यम से पूरे गांव के लोगों को बैंक से जोड़ने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगले बैठक में इसकी समीक्षा करेंगे, अपेक्षित प्रगति नहीं लाने वाले बैंकों के ऊपर कार्रवाई करेंगे।
फार्मर्स प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) के मेंबर्स, गांव के लोगों को फायदा कैसे पहुंचे, उसमे काम करने का निर्देश जेएसएलपीएस से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
उपायुक्त ने बैठक में कहा कि लाभुकों को बिना वजह बैंकों का चक्कर ना लगवाएं, छोटी छोटी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर समाधान करें एवं बैंकों की एक साफ और सहयोगात्मक छवि को पेश करें। कहा कि जिन योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है उसे प्राथमिकता के तौर पर देखें एवं अविलंब पूर्ण करें।
आरसेटी के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपायुक्त ने समीक्षा कि कहा कि सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कैंडल निर्माण, सौंदर्य करण, ब्यूटी पार्लर, सूप बनाना सहित अन्य तरह के कार्यों का ट्रेनिंग कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी।
उन्होंने सभी बैंक कर्मियों से कहा कि जिला प्रशासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाएं को पूर्ण करने में आप लोग अपना सही से योगदान दें, समन्वय स्थापित कर कार्य करें जिससे लोगों की मदद हो।
आहूत बैठक में उपरोक्त के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक से बिनोद बिहारी मिश्रा, एलडीएम श्री आर के बैठा, वार्ड नाबार्ड से रवि लोहानी, डीपीएम जेएसएलपीएस श्री सुदीप्तो बनर्जी सहित सम्बन्धित बैंकों के प्रतिनिधि, जेएसएलपीएस प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।














