BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज विंदापाथर थाना प्रभारी महेश मुंडा ने सामुदायिक पुस्तकालय भवन पालाजोरी में आकर बच्चों को कम्प्यूटर संबंधित जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आज के समय में कम्प्यूटर की शिक्षा जरूरी है। उन्होंने कम्प्यूटर संबंधित क्ई जानकारी देते हुए आउट पुट और इनपुट के संबंध क्ई बातें समझाया। कम्प्यूटर के डिवाइस, कीबोर्ड, आदि की जानकारी बच्चों को दी।
थाना प्रभारी ने बच्चों को नैतिक ज्ञान देते हुए कहा कि बच्चे हमेशा माता पिता का कहना मानें। बड़ों का सम्मान करें। पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बच्चों को समय पर पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेल भी खेले।
उन्होंने बच्चों को सड़क पर हो रहे दुर्घटना के संबंध में सड़क पार करते समय विशेष सावधानी पूर्वक चलने की सीख दी। उन्होंने बताया कि हमेशा बायें चलने की आदत डालें। सड़क को आर पार करते समय दायें बायें देखें तब जाकर सड़क को पार करें।
उन्होंने जाते जाते कहा कि अगले रविवार को मैं पुनः आऊंगा। आप सब तैयार रहिए। इसी क्रम में बच्चों से क्ई सवाल पूछे जैसे- झारखण्ड राज्य प्रतिक फूल क्या है? राष्ट्रीय पक्षी कौन है? 30 जून को झारखंड वासी क्यों याद करते हैं? सिद्धू-कान्हू कौन है? फलों का राजा किसे कहते हैं? जिसका जवाब बच्चों ने सही सही दिया। आज थाना प्रभारी को अपने बीच पाकर बहुत खुश नजर आ रहे थे। बच्चों के मन में किसी तरह का कोई डर नहीं था, कोई दहशत नहीं था।आम आदमी की तरह ही बच्चों घुल मिल कर हंसते हुए यथा संभव जबाव दिया। REPORT: D. SINGH














