Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्थानीय स्टेडियम के कायाकल्प नहीं होने से खेल प्रेमी निराश

BHARATTV.NEWS; CHITRA: देवघर जिले में संचालित संताल परगना क्षेत्रीय खान समूह का इकलौता स्थानीय स्टेडियम वर्षों से कायाकल्प का बाट जोह रहा है। बैठने की सुविधा के अभाव में खेल प्रेमी मायूस नजर आते हैं।

स्टेडियम


इसी स्टेडियम में राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 2006 में किया जा चुका है। जिसमें लगभग चौबीस राज्यों के बालक बालिका टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। दर्जनों दीवा रात्रि फुटबॉल व क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद खेल प्रेमी ले चुके हैं। परंतु यह स्टेडियम वर्षों से कायाकल्प का बाट जोह रही है। इसमें खेल प्रेमियों व दर्शकों को बैठने के लिए अदना सा गैलरी की व्यवस्था नहीं है। जमीन व स्टेडियम की दीवार पर बैठ कर वे खेलों का आनंद लेते हैं। आइए जानते हैं स्थानीय खिलाड़ियों व युवकों का विचार :
तत्कालीन महाप्रबंधक एनके सिंह ने इस स्टेडियम को आधुनिक बनाने की घोषणा कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान ही की थी। इससे हम सबों को खुशी हुई कि अब स्टेडियम को आधुनिक बना कर खेल और खिलाड़ियों का बढ़ावा दिया जाएगा।
भावेस कुमार, स्थानीय खिलाड़ी

महाप्रबंधक इस क्षेत्र में पदस्थापित और स्थानांतरित होते गए । परंतु इस स्टेडियम की सुधि किसी ने नहीं ली। इस कारण स्टेडियम का कोई विकास नहीं हुआ। घोषणा के डेढ़ दशक बीतने पर भी वही स्थिति में है जो पूर्व में थी। परंतु हम ना उम्मीद नहीं हुए हैं।
अभिषेक शर्मा, स्थानीय खिलाड़ी

स्थानीय सभी खिलाड़ी कोलियरी प्रबंधन से मांग करते हैं कि घोषणा पर अमल करे। यहां जिला स्तरीय खेल की बात कौन करे। राष्ट्रीय स्तर तक का खेल होने के बाद भी यह उपेक्षा का शिकार है। प्रबंधन खुद आत्ममंथन करे कि इस स्टेडियम को विकसित किया जाने लायक है या नहीं।
अरविंद हांसदा, स्थानीय खिलाड़ी

एसपी माइंस की वर्तमान समय में आर्थिक स्थिति लड़खड़ा गई है। किंतु यही स्थिति रहने वाली नहीं है। लाभांश की स्थिति सुदृढ़ होते ही इस दिशा में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
विशाल कुमार, स्थानीय खिलाड़ी