Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भक्ति भाव से की गई मां विपद तारिणी की पूजा

BHARATTV.NEWS; CHITRA : कोयलांचल के जमुआ आसनबनी समेत कई गांव के बंगाली समुदाय के लोगों ने शनिवार को मा विपद तारिणी की वार्षिक पूजा भक्ति भाव से की।
ऐसी मान्यता है कि मां की पूजा आराधना श्रद्धा भक्ति के साथ करने से वह हर संकट परिवार के सदस्यों का टाल देती है। लिहाजा बंगाली समुदाय में कई सदियों से उनकी वार्षिक पूजा आषाढ़ महीने में की जाती है। इसके लिए गाजा बाजा के साथ जमुआ गांव के जलाशय से कलश में जल भरकर लाया गया। गुरुदेव पार्वती गोस्वामी ने विधि विधान के साथ धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ कराया। इस दौरान वैदिक मंत्रोचार के साथ धूप, दीप, नैवेद्य, अक्षत, चंदन, पुष्प, फल, घी, मधु, भोग आदि मां को समर्पित किया गया। काफी संख्या में व्रत रख कर महिलाओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई। अपने परिवार के सदस्यों की मंगल कामना की। उन से दुआ मांगी गई कि वह सभी सदस्यों को स्वस्थ एवं खुशहाल रखे। लोगों का मानना है कि मां विपद तारिणी मां दुर्गा का ही एक रूप है। उन्होंने अपने भक्तों को संकट से रक्षा की थी। इसीलिए उन्हें यह का दर्जा प्राप्त है। उल्लेखनीय है कि प्रसेनजीत पाल, संतोष, मानस, मनोज, रोहित, ब्रज गोपाल,आनंद आदि ने पूजा के दौरान सारी व्यवस्था अपने हाथों ले रखा था। वहीं व्रतियों के लिए आशीष व अजय ने शरबत पानी की व्यवस्था की।