उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों में सर्वजन पेंशन योजना को लेकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक
BHARATTV.NEWS,JAMTARA: उपायुक्त के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा द्वारा करमाटांड़, परियोजना निदेशक, आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा नाला,अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार द्वारा कुंडहित, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी द्वारा नारायणपुर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय द्वारा जामताड़ा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की द्वारा फतेहपुर प्रखंड में सर्वजन पेंशन योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

करमाटांड़ में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत सभी योग्य व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से अच्छादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कि प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाता सूची से बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका द्वारा घर-घर जाकर लाभुकों का सर्वेक्षण कार्य किया जाए।
सर्वेक्षण के उपरांत वैसे योग्य व्यक्ति, जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा हो, उनको तत्काल पेंशन के लिए आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएं।

नाला प्रखंड में आयोजित समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक ने सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिसमें अब 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों को पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा, बशर्ते आवेदक करदाता ना हो और आवेदक स्वयं या पत्नी/ पति केंद्र एवं राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थाई रूप से नियोजित/सेवानिवृत्त और पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाला न हो। सरकार के निर्देश पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ा जाना है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी व कर्मी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया ताकि प्रखंड के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ा जा सके।
अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार ने कुंडहित में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सर्वजन पेंशन योजना से गरीब, निः शक्त और निराश्रित जिनमें विधवा, एकल, परित्यक्त महिलाएं भी आच्छादित होंगी। सभी को एक हजार रुपये महीने की पांच तारीख को प्रतिमाह उनके बैंक खाता में प्राप्त होगा। राज्य सरकार झारखंड के सभी सुपात्र व्यक्ति को सर्वजन पेंशन स्कीम से जोड़ रही है, जो इसके दायरे में आते हैं।
इस मौके पर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।














