उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: आज दिनांक 29.06.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
आहूत बैठक में विगत बैठक के कार्यवाही के अनुपालन, जिलांतर्गत चिन्हित अतिसंवेदनशील दुर्घटना स्थलों के आसपास ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों, युवा वर्ग प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक आयोजित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं good samaritian के संदर्भ में प्रोत्साहित करने, जिला अंतर्गत चालक अनुज्ञप्ति एवं प्रशिक्षु अनुज्ञप्ति हेतु आम जनों/वाहन चालकों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु प्रोत्साहित करने, नो हेलमेट नो पैट्रोल अभियान के तहत सभी पेट्रोल पंप में जागरूकता अभियान चलाने, पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल ना देने, जिला अंतर्गत सभी थानों में जाकर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, ड्रिंक एंड ड्राइव तथा तेज गति से वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने, गोविंदपुर साहिबगंज पर नारायणपुर प्रखंड के मोहड़ा ग्राम निकट अवस्थित पुलिया के पहले सड़क के बाईं तरफ क्रैश बैरियर की आवश्यकता, जिला अंतर्गत कोर्ट मोड़ एवं इंदिरा चौक पर रंबल स्ट्रिप/ साइन बोर्ड लगाने, हिट एंड रन संबंधी सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए सभी निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि पूर्व में हुए बैठक में 04 स्थलों पांडेयडीह मोड़, दलदला मोड़, अंगूठिया मोड़ एवं पोसोई मोड़ में स्पीड बैरियर/साइनेज लगाने हेतु निर्देश दिया गया था जिसमे पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल जामताड़ा द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य हेतु निविदा निस्तार की प्रक्रिया में है एकरारनामा के पश्चात सड़क सुरक्षा संबंधित कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा सभी प्रमुख सड़कों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं हेलमेट चेकिंग, ओवर स्पीड एवं मद्यपान कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध रेंडमली चेकिंग अभियान में माह अप्रैल से अबतक दो पहिया वाहन चालकों से एमवीआइ एक्ट के विभिन्न धाराओं में 1 लाख 56 हजार रूपए दंड राशि वसूल किया गया है।
वहीं जिले के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पांडेयडीह मोड़ एवं पुलिस अधीक्षक आवास के समीप दुर्घटना को कम करने हेतु कन्वेक्स मिरर/रंबल स्ट्रिप लगाया जाना है जिसे लेकर पथ प्रमंडल जामताड़ा द्वारा बताया गया कि कन्वेक्स मिरर/रंबल स्ट्रिप लगाने हेतु विभाग से राशि की मांग की गई है राशि प्राप्त होते कार्य करा लिया जाएगा।
रेलवे ओवर ब्रिज बोदमा के दोनो छोर के एप्रोच रोड कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने तथा साइनेज लगाने हेतु पृच्छा पर बताया गया कि निविदा का मूल्यांकन जारी है शीघ्र ही इस कार्य हेतु संवेदक का चयन कर लिया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त द्वारा good samartian के प्रोत्साहन हेतु जिलांतर्गत प्रमुख स्थलों पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
विगत मार्च महीने में 5 विद्यालय, अप्रैल में 3 विद्यालयों तथा मई माह में 4 विद्यालयों में काउंसलिंग तथा अवेयरनेस कार्यक्रम चलाया गया साथ ही उपायुक्त द्वारा अधिक से अधिक स्कूलों में जाकर काउंसलिंग तथा अवेयरनेस कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया।
जामताड़ा रेलवे स्टेशन रोड बाजार के समीप तथा इंदिरा चौक स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के सामने वाहन पार्किंग वर्जित करने एवं नो पार्किंग साइनेज लगाने जा निर्देश दिया गया। जिसके लिए वर्तमान में बस स्टैंड के आंशिक हिस्से से परिचालन करने के साथ ही अंचल अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को नए स्टैंड हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।
हिट एंड रन से संबंधित कुल 08 मामले लंबित हैं जिसमे मार्च में हुए दो मामलों का निष्पादन किया गया है तथा शेष 6 मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन किया जायेगा
उपायुक्त द्वारा अतिसंवेदनशील दुर्घटना स्थलों के आसपास प्रमुख स्थलों में फ्लैक्स/होर्डिंग्स के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता हेतु निदेश दिया।
उपायुक्त के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा ईसीएल चितरा प्रबंधन अंतर्गत ट्रांसपोर्टेशन में लगे लगे रिफ्लेक्टिव टेप/ हेड एंड रियर लाइट/फिटनेस/विजिबिलिटी के साथ प्रदर्शित होने वाले नंबर प्लेट आदि की जांच की गई है, जिसके तहत अप्रैल माह से अब तक डीटीओ के द्वारा 13 वाहनों से दंड शुल्क वसूली किया गया एवं डीएमओ के द्वारा 32 कोयला लदे डम्फरों पर कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की,सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर,जिला सड़क सुरक्षा के कर्मी सूचना प्रौद्योगिकी सहायक श्री सतीश कुमार सिंह,सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री तोसिफ जलीली,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक श्री माज आलम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी मौके पर उपस्थित थे।














