BHARATTV.NEWS, धनेश्वर सिंह,फतेहपुर जामताड़ा, । फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के हाथधारा गांव के पराय भंडारी को मिला है प्रधानमंत्री आवास, कामदेव महतो को मिला है प्रधानमंत्री आवास,बिनोद बिहारी गौरांय को मिला है पशु आवास,पूरण महतो को मिला है कुआं।
उपरोक्त सभी लाभुकों ने कार्य पूरा नहीं कर पाया है । सभी व्यक्तियों का एक ही शिकायत है कि बालू अभी बहुत दाम में मिल रहा है जिसे हमलोग ख़रीद नहीं कर पा रहे हैं। गिट्टी का दाम भी बहुत अधिक दाम में मिल रहा है। जिसे हमलोग ख़रीद नहीं सकते हैं।
उपरोक्त लाभुकों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जितने पैसे हमलोगों को मिला है, उससे आवास नहीं बन रहा है।बालू बारह सौ से पन्द्रह सौ रुपए प्रति ट्रेक्टर मिल रहा है। वहीं गिट्टी छः हजार रुपये प्रति एक सौ सी एफ टी मिल रहा है।
लाभुकों का कहना है कि कम-से-कम बालू तो सरकार हमलोगों को उपलब्ध करा दे तो हम लोगों को थोड़ा राहत मिलता।
लाभुकों का कहना है कि हमारे गांव हाथधारा होकर अजय नदी गुजरी है। लेकिन ट्रेक्टर वाले को भाड़ा देने के बाद भी बालू नहीं देता है। पूछने पर कहता है कि माइनिंग साहब पकड़ने पर सीधा जेल भेज देगा । माइनिंग साहब के डर से अभी कोई ट्रेक्टर बालू नदी से नहीं उठा रहा है। इस लिए बालू के चलते कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
चालान कटाकर बालू लेने से तीन हजार रुपये प्रति ट्रेक्टर लगता है। जो हमलोग ख़रीद नहीं सकते हैं।
हालांकि हमारे गांव में तीन चार ट्रेक्टर वाले हैं लेकिन कोई बालू देता है। ट्रेक्टर वाले का कहना है कि साहब से परमिट जारी करा दो तभी बालू नदी से लाकर दे सकते हैं।
ऐसे में गरीबों का सरकारी कुआं, पशु आवास, प्रधानमंत्री आवास कैसे बनेगा। जबकि बनाने का लागत राशि सीमित है।
आइए सुनते हैं उपरोक्त लाभुक गण क्या कहते हैं।














