विद्युत कार्यपालक अभियंता सरताज कुरेशी पहुंचे कोर्ट परिसर विद्युत से संबंधित लिए जानकारी ताकि समय से पहले खामियां को किया जाए दूर.
BHARATTV.NEWS: मधुपुर 22 जून: झारखंड मुख्य न्यायाधीश 25 जून को मधुपुर संभावित आगमन को लेकर कोर्ट परिसर वकालत खाना की रंग रोगन का काम तेजी से चल रहा है वही मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर लगातार अधिकारियों का भी तैयारी का जायजा लेने को लेकर कोर्ट परिसर पहुंच रहे हैं ताकि किसी तरह की कोई कमी छूट ना जाए इसको लेकर आज विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सरताज कुरैशी सहायक अभियंता राहुल विश्वकर्मा अपने पूरे टीम के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे और विद्युत से संबंधित अधिवक्ताओं से जानकारी लिया मौके पर कार्यपालक अभियंता सरताज कुरैशी ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर भैया सचिव मुरारी प्रसाद सिंह से विद्युत संबंधित जानकारी दिया ताकि समय पर खामियों को दूर किया जा सके मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर भैया ने बताया मधुपुर व्यवहार न्यायालय ने डिस्टिक जज कोर्ट का उद्घाटन मुख्य न्यायाधीश करेंगे इसकी संभावित आगमन 25 जून को है इसको लेकर वकालत खाना कोर्ट परिसर में साफ सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि किसी तरह की कोई कमी ना रहे वही मधुपुर नगर परिषद कर्मचारी साफ सफाई में जुटे हुए हैं ! वही विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आज मधुपुर कोर्ट परिषद पहुंचे हैं और विद्युत से संबंधित खामियों की जानकारी लिया गया है ताकि समय पर दुरुस्त किया जा सके मौके पर अधिवक्ता जितेंद्र प्रसाद, पर्वेज मोहम्मद जिलानी, बाकर हुसैन ,कौशल कुमार, किंकर यादव, पंचम राय, नवल सिंह ,अरुण मेहरा, महेश प्रसाद ,विजय कुमार, वी पी शाही, श्रीमती गुलजादी ,संतोष सिंह ,लुकमान अंसारी ,शकील अहमद इत्यादि उपस्थित रहे!










