BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत चेंगायडीह पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया शकीला देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनको निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मोहम्मद जहीर आलम ने शपथ दिलाई। मौजूद वार्ड सदस्यों ने भी मुखिया के साथ शपथ ग्रहण किया। उसके बाद उप मुखिया चयन प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान अलीमुद्दीन अंसारी की पत्नी समीना बीवी ने निर्वाची पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम के समक्ष अपना नामांकन किया। नामांकन पत्र जांच उपरांत सही पाया गया। उसके बाद और कोई प्रत्याशी नामांकन नहीं करने पर निर्वाची पदाधिकारी ने समीना बीवी को उप मुखिया पद हेतु निर्वाचित घोषित कर दिया। निर्वाची पदाधिकारी ने समीना बीवी को प्रमाण पत्र देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित मुखिया शकीला देवी ने कहा कि पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनाने का कार्य किया जाएगा विकास की योजनाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस को प्राथमिकता के तौर पर रखा जाएगा किसी भी तरह की समस्या होने पर इसकी सूचना मुझे दें निश्चित रूप से समाधान किया जाएगा वहीं उप मुखिया समीना बीबी ने कहां की विकास की योजनाओं में मुखिया के साथ कदम से कदम मिला कर चलूंगी विकास कार्य में तेजी लाने का प्रयास करूंगी। मौके पर वार्ड सदस्य समीम अंसारी मन्नान अंसारी कबीर अंसारी नजमा खातून कुरेशा खातून मालती देवी रहीना खातून शेरून निशा कौशल्या चक्रवर्ती शांति तुरी लखिमनी मरांडी विपद मंडल रियासत अंसारी शबनम खातून रामलाल मुर्मू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।





