Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

अकमल अंसारी निर्विरोध चुने गए चंपापुर पंचायत के उप मुखिया

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : नारायणपुर प्रखंड के चंपापुर पंचायत में बुधवार को सभी नवनिर्वाचित मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाई गई। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने शपथ दिलाई। इस दौरान निर्वाचित पदाधिकारी के द्वारा नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें अकमल अंसारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उसके बाद सभी वार्ड सदस्यों ने अकमल अंसारी को निर्विरोध उप मुखिया चुन लिया। उप मुखिया चुने जाने के बाद निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा ने अकमल अंसारी को प्रमाण पत्र दिया एवं जीत की बधाई दी। मौके पर अकमल अंसारी ने सभी वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंचायत के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे। मौके पर वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।