Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मैट्रिक में सोफिया परवीन ने बनी स्कूल टॉपर

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा :झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर साइंस परीक्षा का परिणाम प्रकाशित होते ही बच्चों में खुशी का माहौल देखा गया । परीक्षा परिणाम प्रकाशित होते ही बच्चे एवं उनके अभिभावक मोबाइल ,कंप्यूटर आदि माध्यमों से परीक्षा परिणाम देखने लगे। मंगलवार को माध्यमिक परीक्षा परिणाम में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कुंडहित के छात्रा सोफिया परवीन द्वारा456 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस परिणाम से प्रखंड क्षेत्र में लड़कियों का सफलता को लेकर खुशी का माहौल देखा गया । सोफिया के रिश्तेदारों द्वारा उन्हें बधाइयां दिए जाने लगे। बताते चलें कि सोफिया परवीन एक साधारण परिवार से संबंध रखती है। उनके पिता जाफर अंसारी चापाकल मिस्त्री है ,वही माता फुलजान बेबी गृहीणी है। सोफिया परवीन 456 अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान ग्रहण की है उनका विषयवार अंक इस प्रकार है अंग्रेजी में 93, विज्ञान में 92, सामाजिक विज्ञान में 81, गणित में 98 एवं हिंदी में 92 अंक हासिल किया है । सोफिया के पिता जफर अंसारी ने बताया कि सोफिया लगन शील और मेहनती लड़की है। आज वह अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से स्कूल की टॉपर बनी है । वह आगे चलकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है। सोफिया परवीन इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, विद्यालय के शिक्षकों एवं ट्यूशन शिक्षक को देती है ।बहर हाल लड़कियों का इस तरह टॉपर करना क्षेत्र के अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है। REPORT: एम – रहमानी